तालाब की जमीन पर किया था कब्जा , कोर्ट ने बेदखल कर जुर्माना वसूलने का दिया आदेश

तहसीलदार कोर्ट के इस फरमान से भू माफियाओं में मचा हड़कंप
लालगोपालगंज  । तालाब की भूमि पर कब्जा कर निर्माण करने वाले को तहसीलदार कोर्ट ने अपने अधीनस्थों के रिपोर्ट का अवलोकन करते हुए अवैध कब्जा साबित होने पर तहसीलदार ने कब्जेदारो के विरुद्ध बेदखली के आदेश पारित किए हैं उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के निंदूरा ग्राम सभा की गाटा संख्या 4371 मि तालाब खाता की भूमि है जिस पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया गया है। तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए कब्जा धारक मासूम सेठ पुत्र मबूद को तालाब की भूमि से तत्काल प्रभाव से बेदखल करने के साथ ही उन पर 539200 रुपए का जुर्माना लगाते हुए कार्रवाई करने का आदेश पारित किया अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि कब्जा धारक के मकान में नोटिस चस्पा की गई है जल्द ही जेसीबी को बुलाकर मकान को ध्वस्त कराने की कार्रवाई की जाएगी

Related posts

Leave a Comment