बिग बॉस 13′ से पॉपुलैरिटी हासिल करने वालीं शहनाज गिल आज किसी परिचय की मोहताज बन कर नहीं रह गई हैं। उनका स्टारडम इतना बढ़ गया है, कि अब वह हिंदी सिनेमा के बड़े पर्दे पर भी नजर आने लगी हैं। हाल ही में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक बिजनेस किया है।
फिल्मी प्रोजेकेट्स के अलावा शहनाज ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल‘ होस्ट करती हैं, जिसमें सिनेमाई दुनिया के कई सितारे शिरकत करते हैं। एक तरह से यह कहना गलत नहीं होगा कि शहनाज ने कई प्लेटफॉर्म पर अपनी स्किल्स का परिचय दिया है। अब शहनाज ने इस काम से ब्रेक लेते हुए समंदर किनारे बोल्ड फोटोशूट कराया है। शहनाज की मेसमराइजिंग ब्यूटी को देख फैंस उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। एक यूजर ने लिखा, ‘समुद्र और अधिक सुंदर दिखता है…और रेत और क्रिस्टल दिखती है…क्योंकि…हमारी क्वीन हर चीज को खास बनाती है।’
एक ने लिखा, ‘समंदर में आग लगा दी।’ इसके अलावा कई यूजर्स ने शहनाज के लिए प्रीटि और गॉर्जियस जैसे वर्ड्स का यूज किया है।
शहनाज गिल वर्कफ्रंट
शहनाज पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ‘हौसला रख’ और ‘कला शाह कला’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वहीं, बॉलीवुड में ‘किसी का भाई किसी की जान‘ के बाद चर्चा है कि शहनाज के पास साजिद खान की ‘100 परसेंट है।’ इस फिल्म में वह नोरा फतेही, रितेश देशमुख और जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी।
शहनाज गिल इन दिनों फुकेट में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। विदेश में गर्मी की छुट्टियों का आनंद ले रहीं शहनाज ने रेड कलर की मिनी ड्रेस में बीच साइड की फोटो शेयर की है। गीले बालों और भीगी ड्रेस में वह बेइंतहा खूबसूरत लग रही हैं।