डॉ. बाडुगु की स्मृति में शुआट्स में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

प्रयागराज। शुआट्स बैडमिंटन कोर्ट में ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन शुआट्स के संयुक्त रजिस्ट्रार और एथलेटिक्स कमेटी के अध्यक्ष डॉ. सी. जे. वेस्ले ने किया। उन्होंने इस टूर्नामेंट को विश्वविद्यालय में खेल गतिविधियों में योगदान के लिए स्वर्गीय डॉ. देवराज बडुगु को समर्पित किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से सच्ची खेल भावना के साथ खेलने और आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील की। उन्होंने छात्रों के व्यक्तिगत, शारीरिक और सामाजिक कल्याण में खेल और खेलों के लाभों और प्रभावों पर भी जोर दिया। डॉ. अचिंत टैरेंस ने मुख्य अतिथि को पौधे का गमला देकर सम्मानित किया।
उद्घाटन मैच पुरुष युगल वर्ग में डॉ. सी. जॉन वेस्ले और अनिल सैमुअल बनाम शरण और वीरेंद्र कुमार के बीच खेला गया। इस मैच को डॉ. सी. जॉन वेस्ले और अनिल सैमुअल ने जीता। बैडमिंटन कोच श्री तनवीर अहमद शुआट्स ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन सचिव थे। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा स्टाफ और विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment