डॉ एके वर्मा को मिली नेपाल से फेलोशिप

प्रयागराज। राजकीय पीजी कॉलेज सैदाबाद प्रयागराज जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.एके वर्मा को नेपाल एक्वा कल्चर सोसायटी काठमांडू द्वारा शुक्रवार को फेलोशिप प्रदान किया गया है।
उक्त जानकारी डाॅ. एके वर्मा ने देते हुए बताया कि यह फेलोशिप सुंदरराव सोलंके महाविद्यालय बीड महाराष्ट्र तथा नेपाल एक्वा कल्चर सोसायटी काठमांडू द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. एसएन लाभ द्वारा प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि डॉ.वर्मा को अब तक 15 फेलोशिप तथा 50 से ज्यादा पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाने वाला सरस्वती सम्मान 2017 भी शामिल है। डॉ.वर्मा के लगभग सौ शोध पत्र तथा सात किताबें अब तक प्रकाशित हो चुकी हैं। कई विश्वविद्यालयों तथा चयन बोर्ड तथा आयोग के विषय विशेषज्ञ और कई समितियों के सम्मानित सदस्य भी हैं। उनके द्वारा जन्म दिवस तथा वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पौधे भेंट करने की परंपरा को स्थापित करने के प्रयास को चारों तरफ सराहना मिल रही है। राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में वह अतिथियों तथा वक्ताओं को भी पौधे भेंट करते हैं। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने तथा पारिस्थितिकीय संतुलन स्थापित करना तथा इसके प्रति सचेत करना डाॅ.वर्मा का प्रमुख उद्देश्य है।

Related posts

Leave a Comment