डॉ० जी.एस. बाठला मिड टर्म सी०एम०ई० का आयोजन रविवार को प्रयागराज में

इष्निान रेडियोलॉजिकल एण्ड इमेजिंग एसोसियेशन पीटरद्वारा प्रतिधर्व आयोजित होने वाले कार्यक्रम डॉव जीएस वाटला मिड टर्म सीएमई का आयोजन प्रयागराज में डालॉजिकल एण्ड इमेजिंग एसोसियेशन द्वारा प्रथम बार प्रयागराज में दिनांक 7 अप्रैल 2024 की होटल कन्या श्याम में किया जा रहा है। इस सी०एम०ई० कार्यक्रम में देश के ख्यातिलब्ध रेडियोलॉजिस्ट अल्ट्रासाउण्ड पर व्याख्यान देगें एवं भाग लेने वाले चिकित्सकों को अल्ट्रासाउण्ड परीक्षण के विषय में विस्तार से अवगत करायेंगे।
प्रयागराज रेडियोलॉजिकल एण्ड इमेजिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ वी.क अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का आरम्भ प्रातः 09.00 बजे से शुरू होकर साय 6.00 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० सुधीर गोखले होंगे। डॉ० गोखले इन्दौर (मध्य प्रदेश) में रेडियो दाबरतांसिस के प्रोफेसर एवं वरिष्ठ अल्ट्रासाउण्ड के विशेषज्ञ हैं। डॉ० वी.के. सिंह जिल्ला पंचायत अध्यक्ष प्रयागराज, जो एक रेडियालॉजिस्ट भी हैं. इस कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि होंगे।
कार्यक्रम में रेडियो डायग्नोसिस विभाग एम्स नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष डॉ० दीप नारायण श्रीवास्तव, संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ की डॉ० अर्चना गुप्ता एवं डॉ० रजनीकान्त, राम मनोहर लोहिया मेडिकल कालेज लखनऊ के विभागाध्यक्ष डॉ० गौरव राज, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के डॉ० अनिल रावत एवं आगरा के डॉ० भूपेन्द्र अहूजा (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष) अल्ट्रासाउण्ड सम्बन्धित अपना व्याख्यान देंगे।
कार्यक्रम की मुख्य कार्यकारिणी समिति में डॉ० दीपक गुप्ता, डॉ० माधवी मित्तल, डॉ सुरेश खण्डूजा. डॉ० पंकज कामरा एवं डॉ० कुशाग्र अग्रवाल तथा शहर के प्रतिष्ठित रेडियालॉजिस्ट है। इनके अतिरिक्त 200 से अधिक चिकित्सकों द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment