डेंगू के रोकथाम के लिए हर प्रभावी कदम उठाए अधिकारी -केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज ।डेंगू की रोकथाम के लिए  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  ने चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की
    बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किए डेंगू महामारी की रोकथाम के लिए हर प्रभावी कदम उठाएं और बुखार जैसे लक्षण आने पर प्रथम उपचार एवं बचाव के लिए वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  ने स्वास्थ्य अधिकारियों से डेंगू से पीड़ित मरीजों के इलाज के बारे में जानकारी ली और उन्हें हर प्रकार से इलाज में सुविधा देने की और  नगर आयुक्त को हर गली मोहल्ले में युद्ध स्तर पर फागिंग और मच्छर मरने वाली दवाओं का छिड़काव करने के लिए कहा
      बैठक में मुख्य रूप से विधायक गुरु प्रसाद मौर्या ,प्रवीण पटेल, अवधेश चंद्र गुप्ता, गणेश केसरवानी, विभव नाथ भारती, कुंज बिहारी मिश्रा ,राजेश केसरवानी, एवं जिलाधिकारी इलाहाबाद संजय खत्री, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर आयुक्त, स्वरूप रानी हॉस्पिटल के प्रधानाचार्य एसपी सिंह एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारी और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment