डी एन एम इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न

विमलेश मिश्र

प्रयागराज!झूंसी के न्याय नगर योजना में स्थित ,डी एन एम, इंटर कालेज में    वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ ,उक्त कार्यक्रम में ,छात्रों अभिभावकों उपस्थिति थे। ,छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद विवाद प्रतियोगिता ,व नुक्कड नाटक के जरिए सम सामयिक विषयों की प्रस्तुति की , तथा देश के मुद्दों को भी  भैया इसे थोड़ा काम होगा छात्रों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शुआट्स युनिवर्सिटी नैनी की एसोसिएट प्रोफेसर डा पूनम सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर  किया गया । गेस्ट आफ आनर (जी जी आई सी) प्रयागराज डा रंजीता समृद्धि रही।जो एक प्रख्यात कवियित्री  हैं। उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से छात्रों व अभिभावकों की हौसला अफजाई किया।
अध्यक्ष बुद्धिजीवी मंच राजनाथ तिवारी ,ने मुख्य वक्ता के रूप में देश के होनहार भविष्य छात्रों को राष्ट्रनिर्माण व आपसी भाईचारे का पाठ पढ़ाया।
अंत में विद्यालय प्रबंधक मुक्तेश मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया ,कार्यक्रम में  शरद मलैया,  मुकेश उपाध्याय, अमरेंद्र मिश्र, पियूष तिवारी ,आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य शैलू मिश्रा,ने अतिथियों का स्वागत किया एवं छात्रों द्वारा किये गये प्रयासो पर प्रकाश डाला एवं कॉलेज के अध्यापक साक्षी द्विवेदी, मुस्कान बाजपेई, आस्था तिवारी, प्रियंका सिंह मिथिलेश सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment