मिर्जापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने विन्ध्याचल में मुसहर व धरिकार बस्ती में जाकर गरीब, वृद्ध, बच्चों, महिलाओं व मजदूरों को पूडी सब्जी, व खिचडी वितरित किया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह व तहसील क्षेत्रों के गरीब इलाकों व मलिन बस्तियों में मजदूरों को सम्बंधित उप जिलाधिकारी के द्वारा खाना का वितरण किया गया। तहसील सदर के ग्राम समोगरी में लगभग 50 से अधिक मुसहर परिवारों को आठा-दाल, चावल, नमक, आलू, प्याज आदि सामान उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव के द्वारा वितरित किया गया। इसी प्रकार तहसील लालगंज में उप जिलाधिकारी शिव प्रसाद, मडिहान में विमल कुमार दूबे व चुनार में जितन्द्र कुमार के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों को खाना व राशन का वितरण किया गया। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने कहा कि जनपद में कोई भी भूखे नहीं सोयेगा सभी राशन, सब्जी व भोजन उपलब्ध कराया जायेगा इसके लिये सभी उप जिलाधिकारी, नगर पालिकाओं, पंचायतों के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया जा चुका है कि अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे बस्तियों को चिन्हित कर लें जहां पर मजदूर व जरूरतमंद लोग रहते है। उन्हें खाना व अन्य आवस्य वस्तु मुहैया करायें। जिलाधकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को यह भी निर्देशित कि वे स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान दे तो भी किसी अन्य प्रान्त व विदेश से आये उनका प्रथम परीक्षण अवश्य कर लिया जाये। इसी प्रकार ईओ नगर पालिका सहित सम्बंधित अधिकारियों को निर्देर्शित किया गया है वे नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाराइजेशन कराना सुनिश्चित करायें। इस दौरान अपने नगर भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा किये जा रहे सेनेटाइजेशन कार्य का निरीक्षण भी किया तथा आवश्यक निशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिये गण्मान्य व संगठनों से अपील भी की है कि यदि वे इस दौरान सहयोग प्रदान करना चाहते हैं तो पुलिस लाइन के रूम नम्बर 9454417478 पर सम्पर्क कर सहयोग प्रदान कर सकता है। जिलाधिकारी ने पुलिस आीक्षक के जनपद के कई क्षेत्रों में भ्रमण कर लाकडाउन का जायजा भी लिया गया तथा अनावश्यक घूम रहे लोगों को कडी फटकार लगाते हुये घरों में रहने की हिदायत दी गयी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देशित किया कि लाकडाउन के दौरान पशु आहार, भूसा, चारा आदि की भी पशुओं के लिये समुचित व्यवस्था की जायें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जगदम्पा सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, सीओ सदर सुघीर कुमार, थानाध्यक्ष विन्ध्याचल के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...