डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

कौशांबी ! कौशांबी अतिरिक्त एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने डीएम के निर्देश पर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान कई चिकित्सक अनुपस्थित रहें। साथ ही कई चिकित्सक देर से आये थे। एसडीएम ने मामले की रिपोर्ट डीएम को भेज दिया है।
डीएम अमित कुमार सिंह ने बुधवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण  बुधवार को किया था। इस दौरान दर्जनों चिकित्सक अनुपस्थित रहें। साथ ही कई चिकित्सक देर से आये थे। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर किया था। साथ ही सीएमएस व चिकित्सकों के साथ बैठक कर समय पर आने के सख्त निर्देश दिए थे। इसके अलावा मरीजो को समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया था। डीएम  गुरुवार को क्रॉस चेकिंग के लिए एसडीएम विनय कुमार गुप्ता को सुबह 8 बजे से ही जिला अस्पताल में भेज दिया था। इस दौरान सीएमएस सहित कई चिकित्सक समय से नहीं पहुँचे थे। साथ ही कई चिकित्सक अनुपस्थित रहें। एसडीएम ने मामले की रिपोर्ट डीएम को भेज दिया है।

Related posts

Leave a Comment