प्रयागराज: डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए),प्रयागराज के साधारण सभा 2023-24 की वार्षिक बैठक आगामी 9 जून 2024,दिन रविवार को प्रातः 10 बजे स्थानीय मेजारोड स्थित गर्ग गेस्ट हाउस खानपुर,सोरांव,मेजारोड में संपन्न होगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के अवैतनिक महासचिव आर.पी.शुक्ला ने सभी संबद्ध इकाईयों, प्रबंध समिति, उपकार्यकारी समिति तथा सभी आजीवन सदस्यों से अपील की है कि वे उपरोक्त निर्धारित समय से पहुँचकर उपस्थिति दर्ज करायें।।
डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन की वार्षिक बैठक 9 जून को.
