प्रयागराज । भारत के प्रसिद्ध केनाइन स्पेशलिस्ट प्रयागराज नगर निगम के पूर्व पशुधन अधिकारी , डाग केयर सेंटर प्रयागराज के निदेशक डा श्रीश चंद्रा को एक बार फिर अवार्ड से नवाजा गया । मौका था वर्ल्ड वेटनरी डे 2022 , जिसका आयोजन लखनऊ में अवध पेट प्रेक्टिशनर एसोसिएशन ने 30 अप्रेल को लखनऊ में किया । वर्ड वेटनरी डे पर डा श्रीश्र चंद्रा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड उनके पिछले दो दशक से वेटनरी के ऊपर काम करने के लिए दिया गया । डा श्रीश चंद्रा को आयोजन के मुख्य अतिथि डा इंद्रमणि निदेशक प्रशासन एवं विकास ने दिया और डा चंद्रा को इस सम्मान के बिल्कुल योग्य बताया , उन्होंने कहा कि डा चंद्रा जितने सरल हैं अपने कार्यों के प्रति उतने ही लगनशील है , भूतकाल में भी डा चंद्रा कई सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं और हर बार सम्मान खुद सम्मानित होता है ।
विदित हो कि डा श्रीश्र चंद्रा प्रयागराज के नाम को और भी अवार्ड लेकर रौशन करते रहे हैं , और प्रयागराज की एक धरोहर के रूप में जाने जाते हैं जो पालतू पेट की देखभाल और उनके इलाज के लिए प्रसिद्ध हैं । डा चंद्रा हर साल मुफ़्त रेबीज कैंप का आयोजन करवाते हैं जहां दूर दूर के लोग अपने पेट को मुफ्त रैबीज लगवाते हैं ।
वर्ल्ड वेटनरी डे पर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने पर डा श्रीश्र चंद्रा ने कहा कि यह उनके मेहनत का नतीजा है कि जजों ने इस लायक समझा , बाकी वे अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा समर्पित रहते हैं बिना किसी अपेक्षा के । अवार्ड पाकर उनको खुशी है और वे आयोजकों को धन्यवाद देते हैं , ऐसे अवार्ड उनको और मेहनत से कार्य करने की हिम्मत देते हैं । वर्ल्ड वेटनरी डे हर साल अप्रेल के अंतिम सप्ताह के शनिवार को मनाया जाता है