प्रयागराज।
चतुर्थ राज्य स्तरीय कला, क्रॉफ्ट, पेपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन डायट प्रयागराज में 18 नवंबर को प्राथमिक स्तर के विद्यालय के लिए संपन्न हुआ। इसके अंतर्गत प्राथमिक स्तर के विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा भाषा एवं गणित विषय से संबंधित टी एल एम का निर्माण किया गया। ज्ञात हो कि भाषा तथा गणित से एक एक उत्कृष्ट प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में जनपद की ओर से प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन कला प्रवक्ता निधि मिश्रा व संचालन संजय यादव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कुल 24 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें गणित विषय के अंतर्गत सहायक अध्यापिका रीनू जायसवाल प्राथमिक विद्यालय पालपुर प्रथम स्थान पर रही तथा भाषा विषय के अंतर्गत सहायक अध्यापिका श्वेता निर्मल संविलियन विद्यालय नेवादा, बहरिया प्रथम स्थान पर रही।
कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के प्रमुख डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप द्वारा उद्बोधन करते हुए कहा गया कि ऐसे कार्यक्रमों में और अधिक संख्या में प्रतिभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए जिससे कि शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक निखार लाया जा सके तथा शिक्षा को और अधिक सहज और रोचक बनाया जा सके। अंत में प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता आलोक तिवारी प्रवक्ता अमित सिंह, अंबालिका मिश्रा, विवेक त्रिपाठी, पंकज यादव, अब्दुल मोहीय, राजेश पांडे तथा अन्य प्रवक्ता गण उपस्थित रहे ।