भाजपा अनुसूचित मोर्चा के द्वारा निकाली गई विकास की पदयात्रा
==================
प्रयागराज ।भाजपा अनुसूचित मोर्चा के द्वारा मसूरिया माई मंदिर की गंज से डबल इंजन सरकार की विकास की पद यात्रा निकाली गई इस अवसर पर यात्रा का शुभारंभ करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी एवं महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि डबल इंजन की रफ्तार को देखकर सपा बसपा कांग्रेस के लोग डर गए हैं और दूर-दूर तक कहीं दिखाई नहीं देते सिर्फ जनता के सामने खोखले वादे कर रहे हैं और आगे कहा जनता का विश्वास भाजपा के साथ है और उसी विश्वास के आधार पर डबल इंजन की सरकार की विकास की यात्रा रुकने वाली नहीं है
इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष राजेश सोनकर ने कहा कि अनुसूचित समाज के लोगों का विश्वास डबल इंजन की सरकार के प्रति साफ दिखाई देती है क्योंकि इसी डबल इंजन की सरकार में अनुसूचित समाज के लोगों के लिए कल्याणकारी कार्य किए गए हैं
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस विकास की पदयात्रा में अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मोदी एवं योगी सरकार की उपलब्धियों को लेकर निकाला गया औरैया यात्रा कीर गंज स्थित मसूरिया देवी माता जी के मंदिर से आरंभ होकर कीडगंज होते हुए मुट्ठीगंज शहर दक्षिणी विधानसभा कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई
इस अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी एवं भाजपा अनुसूचित मोर्चा के सभी पदाधिकारी एवंकार्यकर्ता गण उपस्थित रहे