स्वरा भास्कर फिल्म अभिनेत्री हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जो की बड़ी तेजी से वायरल होती हैl अब स्वरा भास्कर में अपनी खुद की एक तस्वीर शेयर की थीl इसमें उन्हें साड़ी पहने देखा जा सकता हैl
तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘एक साड़ी, एक पार्क, एक बॉक्स और एक बुक आपको शांति दिला सकती हैl इस सब में छोटी-छोटी खुशियां मिलती हैl हालांकि इस फोटो के लिए स्वरा भास्कर को काफी ट्रोल किया गया हैl एक यूजर ने लिखा है, ‘मेरी नौकरानी साड़ी में आपसे बहुत अच्छी लगती हैl आपसे बहुत ही ज्यादा सुशील भी हैl’इसपर स्वरा भास्कर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘मैं मानती हूं कि आपकी नौकरानी बहुत खूबसूरत हैl मैं आशा करती हूं आप उसके काम का सम्मान करते होंगे और उसके साथ बदतमीजी से व्यवहार नहीं करते होंगेl’ यह पहली बार नहीं है जब स्वरा भास्कर ट्रोलिंग का शिकार हुई हैl दरअसल वह अक्सर कई प्रकार के इशू पर अपनी बात रखती हैl उनपर इस दौरान भेदभाव करने का आरोप लगता है और वह ट्रोल होती हैl स्वरा भास्कर फिल्म अभिनेत्री हैl उन्होंने चुनिंदा फिल्मों में काम किया है।हाल ही में स्वरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वो अजीबोगरीब लग रही थी। उन्होंने इसका कारण बताया कि अपनी स्किन को बुढ़ापे से बचाने के लिए उन्होंने फेस पर टमाटर लगाया पर सबकुछ ठीक नहीं रहा। वीडियो पर स्वरा ने लिखा ‘जब फेशियल के बीच बीएफएफ से बता करनी पड़ा जाए।’ इस बीच स्वरा भास्कर आर्यन खान का ड्रग्स मामले में बचाव करती नजर आई थीl इसके चलते भी उन्हें ट्रोल किया गया थाl स्वरा भास्कर ने कुछ ही फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई हैl वह अक्सर साइड रोल में नजर आती हैl वह अभी भी फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष कर रही हैl