ट्रिपल आईटी में बीटेक आईटी बिजनेस इन्फार्मेटिक्स पाठ्यक्रम का शुभारम्भ

प्रयागराज। देश में पहली बार बिजनेस इन्फार्मेटिक्स पर बी.टेक पाठ्यक्रम प्रयागराज के झलवा स्थित ट्रिपल आईटी में बुधवार को औपचारिक रूप से प्रारम्भ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फ्रेंच एम्बेस्सी के कॉउंसलर डॉ. बट्र्रांड दे हर्टिंग थे एवं उनके साथ फ्रेंच सरकार की कैंपस फ्रांस परियोजना की अधिकारी एमिलिया कार्टियर भी उपस्थित रही।

मुख्य अतिथि डॉ.बट्र्रांड ने आई.टी के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि फ्रांस अपने अधिकांश प्रोडक्ट में आई.टी के इस्तेमाल से उसकी क्षमता को बढ़ाने में महारथ रखता है। यही कारण है कि फ्रांस का राफेल प्लेन अकेला ही सात अलग-अलग प्लेन की क्षमता के बराबर है। क्योंकि उसमें आई.टी का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि फ्रेंच दूतावास के अधिकारी ट्रिपल आईटी के छात्र-छात्राओं के लिए सेमेस्टर अब्बरोड की योजना पर भी कार्य करेंगे जिसके अंतर्गत यहां के छात्र-छात्रायें अपने सेमेस्टर की पढ़ाई फ्रांस के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में भी कर सकेंगे। पाठ्यक्रम की तैयारी के लिए जर्मन तथा फ्रेंच भाषाओं को भी अनिवार्य रूप से पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया गया है।
कार्यक्रम के अंतर्गत फ्रांस के दूतावास से आ रहे दोनों अधिकारी ट्रिपल आईटी इलाहाबाद के निदेशक प्रो. पी. नागभूषण, बिजनेस इन्फार्मेटिक्स कार्यक्रम संचालक प्रो. ओ.पी व्यास, डीन प्रो. लहिरी और विभागाध्यक्ष सहित छात्र छात्राओं से भी मुलाकात की एवं भारत और फ्रांस के बीच शिक्षा एवं तकनीक के परस्पर सहयोग के लिए कार्य करेंगे। कार्यक्रम के दौरान निदेशक प्रो. पी. नागभूषण, बिजनेस इन्फार्मेटिक्स कार्यक्रम संचालक प्रो. ओ.पी व्यास, डीन प्रोफेसर लहिरी और विभागाध्यक्षों ने भी अपने विचार प्रकट किये एवं उपस्थित विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया।
उल्लेखनीय है कि बी.टेक बी.आई पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परम्परागत क्लासरूम शिक्षण प्रणाली को उद्योग जगत की वास्तविक कार्यशैली के साथ समावेशित किया जाना है। जिसके लिए उद्योग जगत के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की सलाह का पाठ्यक्रम में उपयोग प्रायोजित है। उक्त अभिनव पाठ्यक्रम के निर्धारण के लिये देश-विदेशों की मदद से एक अनूठा पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। पाठ्यक्रम में छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रारम्भ से ही तैयार किया जाना प्रावधानित है। उक्त अभिनव पाठ्यक्रम में क्लासरूम टीचिंग के साथ साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं देश विदेश से इंटर्नशिप भी किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment