ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग

ग्राम समोधीपुर में घर के पास ट्रांसफार्मर से ग्रामीणों को करंट का खतरा
ट्रांसफार्मर हटाने राम पूजन द्वारा आवेदन देने के बाद भी ध्यान नहीं
 उतराव/ समोधीपुर में यूपीसीएल की ओर से लगाए गए ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए स्थानीय लोगों ने डीएम व अन्य उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। डीएम व अन्य उच्च अधिकारियों को दिए पत्र में राम पूजन पटेल आदि ने कहा है कि यूपीसीएल ने समोधीपुर सड़क के  बगल बस्ती में लाइट देने के लिए उनके घर के पास उच्च शक्ति का ट्रांसफार्मर लगाया है।
उनका कहना है कि आए दिन ट्रांसफार्मर से चिंगारी उठती रहती है। कई बार ट्रांसफार्मर में आग भी लग चुकी है। भविष्य में बड़ी घटना होने की आशंका बनी हुई है। राम पूजन पटेल का कहना है कि मेरे ही खाली पड़ी भूमि में ट्रांसफार्मर शिफ्ट किया जा सकता है। वही हाल में ही तेज चिंगारी निकलने से ट्रांसफार्मर जलने लगा जिससे पीड़ित राम पूजन पटेल के लगभग दर्जनों आम के पेड़ जल गए। वहीं 30 वर्ष पूर्व इसी ट्रांसफार्मर से एक की मौत व एक घायल हो गए थे। घर से 10 मीटर दूर पर लगे 100 केवी ट्रांसफार्मर से पूरी बस्ती में सप्लाई है लेकिन आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। इस पर विभागीय अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।जबकि राम पूजन पटेल द्वारा कई बार शिकायत की गई लेकिन आज तक इस समस्या का निस्तारण नहीं किया गया। लगता है बिजली विभाग के अधिकारी बड़ी घटना के बाद ही कुछ करेंगे।
इस संबंध में कई बार शिकायत करने के बावजूद ट्रांसफार्मर को शिफ्ट नहीं किया गया है। इस बीच इसी स्थान के पास एक और ट्रांसफार्मर लगाने की चर्चा चल रही है। उन्होंने डीएम से ट्रांसफार्मर लगाने से पहले स्थलीय जांच होनी जरूरी है। उन्होंने जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए डीएम से ट्रांसफार्मर को शीघ्र अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए प्रभा

Related posts

Leave a Comment