टैबलेट एवं स्मार्टफोन तकनीकी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद: डाॅ गौर

प्रयागराज)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही टैबलेट एवं स्मार्टफोन तकनीकी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के अध्ययन हेतु बहुत लाभप्रद सिद्ध होंगे। यह बातें मुख्य अतिथि पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ नरेन्द्र कुमार सिंह गौर ने छात्रों को टैबलेट वितरित करने के उपरान्त सम्बोधित करते हुए कही।

हंसवाहिनी इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी, प्रयागराज में सोमवार को तृतीय वर्ष के 200 छात्रों को उप्र सरकार द्वारा उपलब्ध टैबलेट उन्होंने वितरित किया। डाॅ गौर ने शिक्षकों एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव के पूर्व इण्टर पास छात्रों को टैबलेट एवं स्मार्टफोन देने की जो शुरूआत की थी, उसी क्रम में प्रदेश में युवाओं को बेहतर भविष्य बनाने के लिए टैबलेट एवं स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इसके पूर्व सहायक निदेशक, शिक्षकों एवं छात्रों ने मुख्य अतिथि डाॅ गौर का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में अंजनी सिंह भी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment