प्रयागराज। विनीत सिंह के बहुमुखी खेल (57 रन एवं दो विकेट) एवं अरुण कुमार की घातक गेंदबाजी (4-1-09-4) की बदौलत प्रयाग जिमखाना क्लब ने वडर्स इलेवन को 155 रन और सैफ अहमद की अचूक गेंदबाजी (2.3-0-12-4) से एडवोकेट इलेवन ने रॉयल क्रिकेट क्लब को 111 रन से हराकर प्रयागराज टी-20 क्रिकेट लीग में पूरे अंक जुटाए।
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल मैदान पर शनिवार को खेले गये मैच में प्रयाग जिमखाना ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन (विनीत सिंह 57, प्रशांत खरे 45, रितेश जायसवाल 43, अभिजात अवस्थी 35, मुकेश वर्मा व विभूति नारायण दो-दो विकेट) बनाये। जवाब में वंडर्स इलेवन की टीम 14.5 ओवर में 57 रन (सनी अब्बास 18, अरुण कुमार 4/09, विपिन पांडेय 3/21, विनीत सिंह 2/04) पर सिमट गई। विनीत मैन ऑफ द मैच बने।
एक अन्य मैच में एडवोकेट इलेवन ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन (आकाश श्रीनेत्र 55, शैलेंद्र सिंह 54, देवेंद्र सोनकर 35, नितिन सोनकर 26, फैजान सिद्दीकी 20, अभिनीत, रविंद्र व आलोक एक-एक विकेट) बनाकर आरसीसी को 13.3 ओवर में 112 रन (रवींद्र आनंद 43, विवेक खत्री 21, सैफ अहमद 4/12, अजय पांडेय व आशुतोष तिवारी दो-दो विकेट) पर समेटा। सैफ मैन ऑफ द मैच रहे।