टीम में जगह ना मिलने और रोहित शर्मा को लेकर संजू सैमसन का बड़ा खुलासा,

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को पहले भारत की वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम में जगह नहीं मिली। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्हें मौका नहीं मिला है। इस बीच उन्होंने टीम में जगह ना मिलने और रोहित शर्मा को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें रोहित शर्मा द्वारा काफी सपोर्ट मिलता है।

बता दें कि, संजू ने भारत के लिए आखिरी बार अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान मुकाबला खेला था। हालांकि, उस दौरान वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। इसके  बाद उन्हें एशिया कप 2023 में केएल राहुल की जगह रिजर्व खिलाड़ी के रूप में जगह मिली, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया।

पिछले कुछ सालों में रोहित की कप्तानी में बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम द्वारा नहीं चुने जाने के बावजूद, सैमसन ने खुलासा किया है कि उन्हें रोहित से लगातार समर्थन मिला है। उनके मुताबिक, उनके बल्लेबाजी कौशल को स्वीकार किया गया है। लेकिन हल्के फुल्के मजाक में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बहुत ज्यादा छक्के मारने की भी शिकायत की है।

एक यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा कि, रोहित उनसे संपर्क करने और उनसे जुड़ने वाले पहले व्यक्तियों में से थे।

बतौर बल्लेबाज और प्रतिभा होने के बावजूद संजू सैमसन को भारत के लिए उच्चतम स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने के पर्याप्त मौके नहीं मिले और कई लोग उन्हें सबसे बदकिस्मत क्रिकेटर मानते हैं।

संजू आगे कहते हैं कि, लोग मुझे सबसे बदकिस्मत क्रिकेटर कहते हैं। लेकिन आज मैं जहां तक पहुंच गया हूं, ये जितना मैंने सोचा था उससे कहीं ज्यादा है।

Related posts

Leave a Comment