ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने मौजूदा दौर के दिग्गज क्रिकेटरों से दिन-रात्रि टेस्ट को अपनाने की मांग करते हुए आस्ट्रेलिया दौरे पर गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलने की चुनौती को स्वीकार करने के लिए भारतीय टीम की तारीफ की। भारत ने पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में अपना पहला दिन-रात्रि टेस्ट खेला था। टीम ने इस मैच में काफी समय बाकी रहते हुए आसान जीत दर्ज की थी।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को इस बात की पुष्टि की कि भारतीय टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर दिन-रात्रि टेस्ट खेलेगी। वॉ ने कहा कि आस्ट्रेलिया में दिन-रात्रि टेस्ट खेलने का अनुभव यादगार होगा। उन्होंने कहा कि यह शानदार मौका होगा, आस्ट्रेलिया में दिन-रात्रि टेस्ट खेलने का अनुभव हमेशा यादगार रहेगा। इसमें यहां शानदार माहौल रहता है। यह नयी तरह की चुनौती है और मैं चहूंगा की मौजूदा दौर के बड़े खिलाड़ी इसे स्वीकार करें।