शंकरगढ़(प्रयागराज)। चंद्रा धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा संचालित चंद्रा नर्सिंग होम के प्रबंधक द्वारा क्षेत्र के दस तपेदिक (टी.बी.) के मरीजों को गोद लेकर उन्हें पौष्टिक आहार की द्वितीय क़िस्त वितरित किया। शासन द्वारा तपेदिक के उन्मूलन के लिए अभियान चलाया जा रहा । उसी अभियान का हिस्सा बनते हुए चंद्रा नर्सिंग होम के प्रबंधक ने टीबी के उन्मूलन में प्रशासन का सहयोग करने की मंशा जाहिर करते हुए दस मरीजो को गोद लिया और छः माह तक गोद लिए गये मरीजो को पौष्टिक आहार वितरित करते रहने का निर्णय लिया गया। चंद्रा नर्सिंग होम के प्रबंधक डॉ आर के सिंह ने कहा कि सन 2025 तक टी.वी. की बीमारी को पूरे देश से समाप्त करने की योजना है। शासन की इस योजना सफल बनाने के लिए हम सभी को अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि टीवी एक खतरनाक बीमारी है लेकिन समय पर उपचार और चिकित्सक द्वारा बताए गए परहेज अगर मरीज कर लिया तो ठीक होने में ज्यादा समय नही लगता । सभी मरीज समय समय पर दवा ले और किसी तरह का दवा लेने में गैप न करें। चंद्रा नर्सिंग होम के द्वारा जिन दस मरीजो को गोद लिया गया है उसमें जोरवट, पगुवार, बेमरा, बेनीपुर, गढ़वा किला, छिपिया, बिहारिया व नगर पंचायत शंकरगढ़ के मरीज शामिल है। पौष्टिक आहार वितरण के दौरान चंद्रा नर्सिंग होम के प्रबंधक डॉ आर के सिंह के अलावा प्रमोद पाण्डेय, तिवारी,अजय सिंह, अमित सिंह, कमलाकर , सविता सिंह, सरिता सिंह, उमा सिंह व रावेंद्र सिंह मौजूद रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...