टास हारने में माहिर हैं विराट कोहली, न्यूजीलैंड के खिलाफ टास गंवाकर टीम का किया बेड़ागर्क

जैसा कि सबको पता है कि यूएई में टास जीतना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि खेलना, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली टास हारने में माहिर हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी बार टास 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी-20 मुकाबले में जीता था। वह मैच भारतीय टीम सात विकेट से जीती थी। इसके बाद से वह सीरीज के आखिरी तीन टी-20, फिर तीन वनडे की सीरीज, न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन टास हारे। वर्तमान विश्व कप में वह पहले दोनों लीग मैचों में टास हार चुके हैं।साल 2021 में ये लगातार पांचवां मौका था जब उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में टास गंवाया। इससे पहले उन्होंने साल 2017-18 के दौरान लगातार 8 बार टास गंवाया था तो वहीं साल 2014 में वो चार बार ऐसा कर चुके थे। साल 2020 में भी टी20 इंटरनेशनल मैच में भी उन्होंने लगातार 4 बार टास गंवाया था। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार टी20 इंटरनेशनल मैचों में टास गंवाने का रिकार्ड एम एस धौनी के नाम पर है और उन्होंने साल 2014-16 के दौरान 11 बार टास गंवाया था।

T20I में लगातार टास गंवाने वाले भारतीय कप्तान-

11 – MS Dhoni in 2014-16

8 – Virat Kohli in 2017-18

5* – Virat Kohli in 2021

4 – Virat Kohli in 2017

4 – Virat Kohli in 2020विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टास गंवाया था और टीम को हार मिली थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने फिर से टास गंवाया और कीवी टीम के गेंदबाजों ने बाकी का काम कर दिया। भारतीय बल्लेबाज कीवी टीम के सामने पूरी तरह से धराशाई हो गए और 20 ओवर में 7 विकेट पर 110 रन ही बना पाए।

Related posts

Leave a Comment