झोला छाप स्कूलों का लगा अंबार

होलागढ़ /प्रयागराज।
विकाश खंड होलागढ़ के अमतर्गत इस समय अमान्य विद्यालयों पर शासन की नजर पड़ चुकी है।इसी क्रम मे शासन के आदेशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी होलागढ़ विनोद कुमार मिश्र के द्वारा विकाश खण्ड में चल रहे 22 अमान्य विद्यालयों को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी गयी है कि 3 दिन के अंदर विद्यालय बन्द कर दें।अन्यथा उपरोक्त समस्त 22 विद्यालयों पर मुकदमा पंजीकृत करवाया जायेग।उक्त जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी होलागढ़ के द्वारा प्रदान की गई।जिसमें कुछ विद्यालयों के नाम दिए का रहे है।शाइनिंग पब्लिक स्कूल निकदिलपुर,ज्ञान मानस विद्या मंदिर रईया,कृष्णा पब्लिक स्कूल न्यायीपुर,अचीवर पब्लिक स्कूल यादवपुर,डी डी कान्वेंट स्कूल मसनी, पतंजलि पब्लिक स्कूल देवापुर, प्रगति पब्लिक स्कूल दहियावां,व के जी एन पब्लिक स्कूल दहियावां आदि शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment