प्रयागराज ! करनाईपुर, क्षेत्र के मुबारकपुर बाजार में स्थित अवैध रूप से चलाए जा रहे क्लीनिक पर सोमवार देर रात भर्ती रेनू यादव पति गुड्डू यादव ग्राम तिवारीपुर थाना फतनपुर जिला प्रतापगढ़ एवं उसकी नवजात शिशु दोनों की मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मुबारकपुर बाजार में स्थित ममता क्लीनिक सेंटर के नाम से एक अस्पताल खुला है। जिसका संचालन ममता एवं दिनेश कुमार द्वारा किया जा रहा है। मौके पर मौजूद दिनेश कुमार से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे क्लीनिक का अभी तक कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है।ना ही मेरे पास कोई डिग्री है। यह अस्पताल मैं अपने अनुभव के आधार पर चलाता हूं। इसी अस्पताल में पिछले 5 दिनों से रेनू यादव को प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजनों ने लाकर भर्ती किया था। जिसको प्रसव कराने में असुविधा होने के कारण अस्पताल संचालक अपने यहां से लेकर जनपद प्रयागराज में जाकर प्राइवेट नर्सिंग होम में ऑपरेशन करा कर भर्ती महिला एवं नवजात शिशु को पुनः अपने अस्पताल में ले आकर भर्ती कर लिए। जिसकी सोमवार देर रात महिला एवं नवजात शिशु की मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनों को जब हुई तो अस्पताल पर आकर डॉक्टर के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिये। मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना था। कि इसी प्रकार की कई घटनाएं इस अस्पताल में पहले भी घटित हो चुकी हैं। जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को होने पर भी कोई उचित कार्यवाही नहीं की जा सकी है।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...