झूले पर नाचते वक्त रपट कर गिरी थीं उर्फी जावेद

उर्फी जावेद का गाना हाय-हाय ये मजबूरी बीते दिनों रिलीज हुआ है। अब उन्होंने इस गाने की शूटिंग का शॉकिंग वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी झूले से फिसलती दिखाई दी हैं। क्लिप में दिख रहा है कि वह शूट के दौरान बाल-बाल बचीं। उर्फी ने माहौल लाइट बनाने के लिए इसके साथ मजेदार कैप्शन भी दिया है। उर्फी ने स्टोरी में भी क्लिप लगाकर लिखा है, सावन की जगह पीठ जरूर जाती।

उर्फी जावेद का सोशल मीडिया काफी इंगेजिंग है। वह अपने अतरंगी शूट्स के साथ मजेदार वीडियोज भी पोस्ट करती रहती हैं। उनका रीसेंट वीडियो कुछ ऐसा ही है। इस वीडियो में उर्फी ने अपने लेटेस्ट रिलीज हुए वीडियो ‘हाय हाय ये मजबूरी’ की शूटिंग की क्लिप डाली है। इसमें उर्फी झूले पर खड़ी हैं और डांस स्टेप्स कर रही हैं। कुछ लड़के उन्हें झूला झुला रहे हैं। तभी उर्फी का बैलेंस बिगड़ जाता है। लोग दौड़कर उन्हें संभालते हैं। उर्फी ने कैप्शन में लिखा है, ये तो सच का हाय हाय हो गया था। इस वीडियो पर उर्फी के वेल-विशर्स ने कमेंट किए हैं कि शुक्र है कि वह ठीक हैं।

गाने पर मिले-जुले रिऐक्शंस

उर्फी जावेद का गाना हाय-हाय ये मजबूरी बीते हफ्ते रिलीज हुआ है। इस गाने को यूट्यूब पर 6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोगों ने उर्फी के नए अवतार को पसंद किया है। वहीं गाने को मिले-जुले कमेंट्स मिले हैं। कई लोगों ने पुराने गाने को बेस्ट बताया है। र्फी जावेद को अक्सर उनके आउटफिट्स के लिए ट्रोल किया जाता है। हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 3.7 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं। उर्फी के फैशन सेंस की तारीफ कॉफी विद करण में रणवीर सिंह भी कर चुके हैं। वह अपने कपड़ों के साथ अजब-गजब एक्सपेरिमेंट्स करती हैं जो काफी बोल्ड और रिस्की होते हैं।

Related posts

Leave a Comment