सांस्कृतिक कार्यक्रम, तिरंगा यात्रा, रंगोली प्रतियोगिता के साथ होंगे अन्य रोचक कार्यक्रम
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दी गई सम्बन्धित अधिकारियों को जिम्मेदारियां
मण्डलायुक्त डॉ अजय शंकर पाण्डेय ने कमिश्नरी सभागार में दिनांक 17 से 19 नवम्बर 2021 तक वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस को झांसी जलसा पर्व के रूप में आयोजित किए जाने की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की, जिसमें ज़िला प्रशासन , पुलिस, नगर निगम, झाँसी विकास प्राधिकरण सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों ने प्रतिभाग किया ।
तीन दिवसीय झांसी जलसा पर्व को एक यादगार कार्यक्रम बनाने के लिए बिंदुवार चर्चा की गई। झांसी जलसा पर्व में आम जनमानस को रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर सहभागी बनाए जाने के उद्देश्य से नगर में 75 स्थानों पर एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि भीड़-भाड़ से बचा जा सके। कार्यक्रम स्थल के साथ संपूर्ण नगर क्षेत्र में बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए भी नगर निगम को दायित्व दिए गए।
बैठक में मण्डलायुक्त ने झांसी जलसा पर्व को एक यादगार व झांसी वासियों के लिए चिरस्मरणीय कार्यक्रम बनाने के लिए विभिन्न विभागों को उनके दायित्व सौंपते हुए कहा कि जो तैयारियां की जा रही हैं, उनको समर्पित भाव से जिम्मेदारियांें का निर्वहन करें। कार्यक्रम स्थल पर प्रॉपर सफाई व्यवस्था के लिए अभी से तैयारी कर लें। शहर का भ्रमण कर मार्गों का अनुरंक्षण कार्य तथा विद्युत तारों को दुरुस्त करने के कार्याे को करा लें।
झांसी जलसा को सफलता से आयोजित करने के संबंध में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा और होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि उक्त कार्यक्रम मुक्तक़ाशी मंच, लक्ष्मी व्यायामशाला, हाथी ग्राउंड, मेला ग्राउंड आदि जगह पर आयोजित किए जाएँगे। मुख्य विकास अधिकारी श्री शैलेष कुमार ने दायित्व निर्धारण की जिम्मेदारियों से सम्बन्धित अधिकारियों को विस्तार से अवगत कराया।
बैठक में डीआईजी श्री जोगेन्दर कुमार, जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार, एसएसपी श्री शिवहरी मीणा, नगर आयुक्त श्री अवनीश कुमार राय, सीडीओ श्री शैलेष कुमार, सीएमओ डॉ अनिल कुमार, उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण श्री सर्वेश कुमार दीक्षित, सचिव त्रिभुवन विश्वकर्मा, अपर आयुक्त प्रशासन प्रमिल कुमार सिंह, एडीएम नमामि गंगे संजय पांडेय, एडीएम प्रशासन अरुण कुमार सिंह, एडीएम न्यायिक श्यामलता आनन्द, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, एसपी सिटी श्री विवेक त्रिपाठी, एसपी ग्रामीण नैपाल सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री शादाब असलम, एएसआई श्री अभिषेक कुमार सहित लोक निर्माण विभाग, जल निगम, सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।