प्रयागराज। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइन्स प्रयागराज में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता खेलकूद के आचार्य विजय मौर्य एवं अजीत सिंह के निर्देशन में आयोजित हुई। सबसे अधिक समय तक अधिक बार सूर्य नमस्कार करने वाले तीन छात्रों को विजेता घोषित किया गया। 219 नमस्कार करने वाले आशीष पाल और यश प्रताप सिंह ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्या सागर कुशवाहा 218 सूर्य नमस्कार के साथ द्वितीय स्थान तथा रोहित कुमार सिंह 217 सूर्य नमस्कार करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने सभी विजेता छात्रों को बधाई दी।