ज्वाला देवी के छात्रों ने प्रधानमंत्री के सुझावों को सुना

प्रयागराज। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज सिविल लाइन्स में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छात्रों को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान उनके साथ अपने मूल्यवान सुझावों का लाइव प्रसारण आज विद्यालय के छात्रों को दिखाया गया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधानमंत्री ने छात्रों को परीक्षा सम्बन्धी विभिन्न प्रकार के मानसिक तनाव से मुक्त रहकर आगामी बोर्ड एवं प्रवेश परीक्षायें देने के लिये प्रेरित किया। इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा कि परीक्षा जिन्दगी नहीं है केवल जिन्दगी का एक मुकाम है। कार्यक्रम के समापन के पश्चात् विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने दशम एवं द्वादश बोर्ड परीक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी का कोई कालखण्ड नहीं होता है, हमें जीवन भी अपने भीतर के विद्यार्थी को जीवित रखना चाहिये तथा हमारी मनोस्थिति ऐसी होनी चाहिए कि हमें हमेशा अपनी डगर पर आगे बढ़ते रहने को प्रयास करते रहना चाहिये। इस कार्यक्रम के माध्यम से बोर्ड परीक्षार्थियों के अन्दर परीक्षा को लेकर एक आत्मविश्वास जागृत हुआ। कार्यक्रम मंे विद्यालय के आचार्य बन्धु भी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment