जोनल अधिकारी के नेतृत्व में व्यवसायिक/आवासीय अवैध निर्माण को किया गया सील

प्रयागराज।  जोनल अधिकारी बी०पी० सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को सीता राम निषाद, पुत्र स्व०हीरा लाल निषाद द्वारा मंजू चन्द्रा गैस एजेन्सी के आगे नीवा प्रयागराज लगभग 30X60 वर्गफिट पर किये जा रहें व्यवसायिक/आवासीय अवैध निर्माण को सील किया गया। साथ ही अन्य जगहो पर कार्य बन्द कराया गया।
उक्त कार्यवाही में जोनल अधिकारी के अतिरिक्त क्षेत्रीय अवर अभियन्ता महेश चौधरी, क्षेत्रीय पुलिस बल एवं पी०डी०ए०प्रवर्तन टीम सहित उपस्थित रहें।

Related posts

Leave a Comment