जेडआरयूसीसी सदस्यों की मीटिंग हुई आयोजित , गोविंदगढ़ को मिलेगी बड़ी सौगाते*

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में जोन की 09वी क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्यों की मीटिंग का आयोजन महाप्रबंधक प्रयागराज  प्रमोद कुमार जी की अध्यक्षता में हुआ। जिसमे क्षेत्र के रेलवे मुद्दों को अधिकारियों के सामने उठाया गया। वही गोविंदगढ़ से जेडआरयूसीसी सदस्य नवल किशोर सैनी ने इस बैठक में भाग लिया और अपने क्षेत्र सम्बन्धित समस्यों को महाप्रबंधक के सामने रखा। नवल किशोर सैनी ने बताया कि गोविंदगढ़ में कई वर्षो से चली आ रही सबसे मुख्य मांग यह थी कि 02403/04 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस का गोविंदगढ़ में ठहराव कराया जाए और जिस पर  महाप्रबंधक  ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस गाड़ी का प्रयोगात्मक ठहराव गोविंदगढ़ स्टेशन पर दिया जायेगा। वही इस समक्ष पूर्व में गोविंदगढ़ निवासी गोपाला सोनी ने भी रेलवे बोर्ड से इस ट्रेन के ठहराव की मांग की थी। इसके अलावा नवल किशोर सैनी ने मांग रखी कि गोविंदगढ़ स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 2 का निर्माण पूर्ण करवाया जाए साथ ही गोविंदगढ़ फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण हो,अलवर-मथुरा सेक्शन पर गाड़ियों को बढ़ाया जाए। बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस को अलवर,गोविंदगढ़,मथुरा के रास्ते से चलाया जाए,जिसके लिए अलवर निवासी कपिल मेहरा भी कई वर्षों से प्रयासरत है एवं गाजिका,झारेडा स्टेशनों को ऊंचा बनाया जाए और गोविंदगढ़,रामगढ़,ब्रजनगर,जडोली बास और डीग स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाई जाए। इन सब बातो पर तुरंत एक्शन लेते हुए महाप्रबंधक का कहना है कि जल्द ही इन सभी समस्याओं को हल किया जायेगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होगी। इसी के साथ जेडआरयूसीसी सदस्य आगरा निवासी श्रीकृष्णगौतम ने भी गोविंदगढ़ के हित मे कई मांगे रखी जिनपर महाप्रबंधक ने पूर्ण विश्वास दिलाया कि सभी मांगो को जल्द से जल्द यात्रियों के हित मे लागू किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment