जीवन में गुरु का मार्ग दर्शन श्रेयष्कर- कौशलेंद्र शरण

/प्रयागराज।  नवाबगंज में चल रही रामकथा में छठवें दिन मर्यादा भगवान श्री राम की महिमा का बखान किया गया। पार्वती -शिव संवाद का विस्तार से वर्णन किया गया। कथा के जरिए उपदेश दिया गया कि जीवन में जब भी कभी अनिर्णय की दशा बनें तब गुरु का मार्ग दर्शन जरूर प्राप्त करना चाहिए।
नवाबगंज – दहियावा मार्ग पर नवाबगंज सब्जी मंडी मैदान में कौशलेंद्र शरण संगीत जी महराज की कथा चल रही है। शनिवार को कथा का छठवां दिन रहा। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में आए श्रद्धालु श्रोताओं ने कथा और भजन का आनंद उठाया। जय श्री राधे कृष्णा मानस मंच प्रयागराज के नौ दिवसीय नवदुर्गा पूजा और श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ में कथावाचक कौशलेंद्र शरण संगीत जी महराज ने सीख दिया कि खुशहाल जीवन जीने के लिए संत – महात्माओं के बताए मार्ग पर चलने से जीवन में सुखी रहता है। भजन गायक सौरभ द्विवेदी, भजन और ऑर्गन पर अजितेश मिश्र, तबला पर आशीष मिश्र, पैड पर मोहित मिश्र रहे। जय श्री राधे कृष्णा मानस मंच प्रयागराज के तत्त्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मनोज कुमार मौर्य, अप्पू जायसवाल, संदीप केसरवानी, भोले मौर्य, कल्लू आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

Leave a Comment