जीजीआईसी सिविल लाइंस, कटरा का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा  परिषद,प्रयागराज द्वारा घोषित 2023 के हाई स्कूल एवम इण्टर के परीक्षा परिणाम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस,प्रयागराज की छात्राओं ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।विद्यालय का हाई० का परिणाम लगभग 98 प्रतिशत तथा इंटर का परिणाम लगभग 97 प्रतिशत रहा है।हाई. में उन्नति पाल ने प्रथम( 89%),लक्षिता ने द्वितीय(87%) तथा माही  केसरवानी (86%)ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  इंटरमीडिएट में कला वर्ग की छात्रा कोमल सिंह ने 93%अंक प्राप्त करके प्रथम,विज्ञान वर्ग की दीपाली ने 92%अंकों के साथ द्वितीय तथा समीक्षा ने 90%अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम मिश्रा ने सभी छात्राओं,अभिभावकों, शिक्षिकाओं एवम विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं तथा सभी शिक्षिकाओं के प्रयासों की सराहना की।इस अवसर पर विद्यालय  की शिक्षिकाओं श्रीमती रंजना यादव, रचना गुप्ता, मधु यादव, पारुल यादव, प्रज्ञा मिश्रा, रश्मि यादव,डा रेखा राम, संध्या सैलानी,चंद्रावतीआदि ने भी छात्राओं को बधाई दी।
उधर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कटरा प्रयागराज में यूपी बोर्ड का परिणाम हाईस्कूल मे शत प्रतिशत एवं इंटरमीडिएट में 86%रहा हैं। हाई स्कूल में शुचि शुक्ला ने 90.1%से प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं श्रुति सिंह इंटरमीडिएट में 82%प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रधानाचार्या श्रीमति शशिबाला चौधरी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओ को माला पहना कर उनको मुंह मीठा करके बधाई एवं आशीर्वचन दिया साथ ही उन्नति और सफलता हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर श्रीमति बीना गौतम, मुदिता श्रीवास्तव , कुसुम कुमारी नित्या जायसवाल एवं समस्त विद्यालय परिवार ने बधाई दी। राजकीय बालिका इंटर कालेज कटरा प्रयागराज।

Related posts

Leave a Comment