प्रयागराज । जिला सैनिक बंधु प्रयागराज की बैठक संगम सभागार में उपस्थित पूर्व सैनिकों ,वीर नारियों व सैनिकों के बीच संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी की ओर से ए डी एम सिटी मदन कुमार ने संचालन ग्रुप कैप्टन अशोक कुमार पांडे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने संयोजन पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल व स्टाफ ने किया । इस अवसर पर लगभग 17 आवेदन पत्र आए जिस पर व्यक्तिगत रूप से सैनिकों की समस्याएं सुनी गई तथा उसका समाधान कराया गया जो नगर निगम ,राजस्व, पुलिस विभाग आदि से संबंधित थी इस अवसर पर कई विभागों के अधिकारी अजीत कुमार ,संजय कुमार, एन मुजफ्फर, प्रमोद कुमार आदि लोग शामिल रहे बैठक के दौरान पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल ने पूर्व सैनिकों की ओर से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन दिया । जिसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व सैनिकों का गृह कर माफ हो जैसे 16 प्रदेशों में माफ है जिसे एडीएम सिटी ने लिया व इसे शीघ्र भेजने का आश्वासन दिया । अध्यक्षता कर रहे एडीएम सिटी ने कहा कि आप सभी सैनिकों का हम सम्मान करते हैं आपकी सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा आप सब धैर्य बनाए रखें कार्य सब पूरे होंगे कुछ कार्यों में थोड़ा समय लग सकता है जिसका लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया तथा प्रसन्नता जाहिर की अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन ग्रुप कैप्टन अशोक कुमार पांडे ने किया बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख लोगों में श्याम सुंदर सिंह पटेल ,आर के मिश्रा, शीतला प्रसाद, सुधीर द्विवेदी ,रामसागर ,इंद्रजीत मिश्र ,एसके शुक्ला, आदिल रशीद, जेएसपी श्रीवास्तव, उमेश कुमार दीक्षित, विनोद कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, संजय सिंह, जे बी राय, पी एन के दिलीप आदि कई लोग शामिल थे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...