जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बीआरसी सैदाबाद का भ्रमण किया गया

प्रयागराज। जनपद के विकास खंडों में संचालित आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका- शिक्षक प्रशिक्षण की व्यवस्था आदि देखने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  प्रवीण कुमार तिवारी एवं डॉ विनोद कुमार मिश्र जिला समन्वयक प्रशिक्षण ने  बीआरसी सैदाबाद का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण में पाई गई कमियों के प्रति रोष प्रकट करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सैदाबाद को सुझाव दिया कि शुद्ध पेयजल एवं शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा प्रशिक्षणार्थियों के लिए उचित व्यवस्था पूरे प्रशिक्षण के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए
इसी क्रम में विकासखंड हंडिया में संचालित प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया गया वहां पर प्रशिक्षण का  चौथा एवं आखिरी दिन होने के कारण समापन समारोह में प्रतिभाग किया तथा वहां की प्रशिक्षण आदि व्यवस्था से प्रसन्न रहते हुए प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान दिए गए शिक्षण विधियों का कक्षा कक्षा में प्रयोग किए जाने हेतु प्रेरित किया गया
समापन के समय ब्लाक प्रमुख हंडिया भी उपस्थित थे प्रशिक्षण प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागी उपस्थित थे तथा प्रशिक्षण की व्यवस्था से संतोष प्रकट किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि यह जिस प्रकार से महाभारत के समय धर्म की स्थापना हेतु अर्जुन के द्वारा विभिन्न प्रकार के दिव्य अस्त्रों को अर्जित किया गया था और उसका प्रयोग महाभारत के युद्ध को जीतने में किया गया उसी प्रकार से समस्त ARP संदर्भ दाताओं के द्वारा जो भी शिक्षण की विधियां, गतिविधियां प्रशिक्षण में आपको प्रदान की जा रही है उस दिव्यास्त्र के माध्यम से कक्षा कक्ष में बच्चों को निपुण बनाने हेतु लक्ष्य को प्राप्त करने में उपयोग किया जाए तभी इस प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध होगी
 साथ ही साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कराए जाने वाले कार्यो की भी समीक्षा की गई

Related posts

Leave a Comment