जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया

 प्रयागराज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  प्रवीण कुमार तिवारी  द्वारा नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के दौरान बैरहना विद्यालय में प्रार्थना के समय बच्चो की उपस्थित कम मिली व पुरुष शिक्षामित्र नदारद थे, प्राथमिक विद्यालय त्रिवेणी रोड मे शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले, विद्यालय की दशा सुधारने के लिए आदेशित किया गया,  उच्च प्राथमिक विद्यालय कीडगंज में 2 शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले,यहां पर शैक्षणिक गुणवत्ता बहुत ही न्यूनतम स्तर पर थी शिक्षकों द्वारा व शिक्षा मित्रों द्वारा कोई शिक्षक डायरी व्यवस्थित नहीं पाई गई,  बच्चों के नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति बहुत ही कम पाया गया, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुट्ठीगंज मे एक शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए , विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता पर कार्य किया जा रहा , उच्च प्राथमिक विद्यालय नखास कोना के बच्चों का अंग्रेजी विषय मे रीडिंग परीक्षण किया गया। बच्चों ने पाठ पढ़ करके सुनाया जिस पर उनके द्वारा सही उच्चारण, लय,अल्प विराम,पूर्ण विराम, शुद्ध पठन का अभ्यास  करवाने के लिए  कहा गया । बच्चो ने अपने द्वारा किए गए कार्यों को भी अधिकारी  के समक्ष प्रस्तुत किया । उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहगंज में जूनियर शिक्षिकाओं व शिक्षामित्र की डायरी अपूर्ण पायी गयी,  कक्षा 6 7 8 की शैक्षणिक गुणवत्ता कक्षानुरूप नहीं  पाया गया।
 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी   द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय बैरहना, प्राथमिक विद्यालय मिंटो पार्क, प्राथमिक विद्यालय त्रिवेणी रोड, उच्च प्राथमिक विद्यालय कीडगंज नई बस्ती, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुट्ठीगंज , उच्च प्राथमिक विद्यालय नखास कोना, उच्च प्राथमिक शाहगंज विद्यालय का निरीक्षण किया गया। आज अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोका गया।

Related posts

Leave a Comment