जिला पंचायत राजनीति की नर्सरी है -डॉक्टर दिनेश शर्मा

घर-घर कमल खिलाना है मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है -डॉ दिनेश शर्मा
===================
 प्रयागराज। जिला पंचायत सभागार में आयोजित दो दिवसीय भाजपा काशी क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र के मुख्य वक्ता पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने पंचायती राज की भूमिका उद्देश्य एवं कार्य प्रणाली विषय पर  संबोधित करते हुए कहा कि जिला पंचायत गांव के विकास की मुख्य आधार है और राजनीति की नर्सरी है और आगे कहा कि गांव के विकास में जिला पंचायत सदस्यों की सबसे बड़ी भूमिका होती है जो जनता और सरकार का सेतु है इस सेतु को मजबूत करने के लिए भाजपा प्रशिक्षण वर्ग आयोजित कर रही है जिससे हम केंद्र सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंच सके उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में बदलता हुआ भारत आज दिखाई पड़ रहा है जो विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है उन्होंने कहा कि भारत आत्मनिर्भर आर्थिक शक्ति से संपन्न हो और विकसित राष्ट्र बने इसके लिए मोदी जी काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में किसानों की आमदनी बड़ी है और डिजिटल क्रांति की रफ्तार गांव तक पहुंची है जिसका लाभ हमारे किसान भाइयों को प्राप्त हो रहा है उन्होंने कहा कि गांव की तरक्की से ही देश की तरक्की है इसलिए हम सभी को मोदी जी के विकास के मंत्र को लेकर घर घर जाना है उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत की संस्कृति का गौरव बढ़ा है और आगे कहा कि भारत की संस्कृति से बढ़कर दुनिया में कोई संस्कृति नहीं है और हमारी विरासत हमारा गौरव है अपनी संस्कृति और विरासत की गौरव को बनाए रखना हर हिंदुस्तानी का कर्तव्य है उन्होंने कहा कि शांति की खोज करने के खातिर अमेरिका और विदेशी लोग हमारी संस्कृति को अपना रहे हैं और हमारी विरासत की नकल कर रहे हैं उन्होंने अंत में कहा कि मोदी जी को हमें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है  घर घर कमल खिलाना है और उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा की सीटों पर जीत का परचम लहराना है इस संकल्प को लेकर हम यहां से जाएं
   इसके पूर्व प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय दिवस के चतुर्थ सत्र में मुख्य वक्ता भाजपा क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने हमारी कार्यप्रणाली संवाद संपर्क एवं सोशल मीडिया विभाग और पंचम सत्र में मुख्य वक्ता रमापति राम त्रिपाठी  ने संगठन विस्तार में जिला पंचायत सदस्यों की भूमिका पर प्रकाश डाला 
   इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह एवं पूर्व विधायक दीपक पटेल ने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा एवं रमापति राम त्रिपाठी जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
    कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी  ने किया एवं कार्यक्रम के प्रमुख क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता रहे मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि काशी क्षेत्र के 12 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यों ने इस प्रशिक्षण वर्ग में भाग लिया
     प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य रूप से   क्षेत्रीय महामंत्री संतोष सिंह पटेल, कमलेश कुमार गौतम,अजय पांडे, चेयरमैन अमरनाथ यादव ,ज्ञानेश्वर शुक्ला, कुंज बिहारी मिश्रा ,राजेश केसरवानी, आशीष गुप्ता, संजय गुप्ता, सविता मिश्रा, रोहित पप्पू पांडे,एवं  काशी क्षेत्र के सभी जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य गण उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment