प्रयागराज । जिला अधिवक्ता संघ के 2022-23 के हो रहे चुनाव में इस बार संयुक्त मंत्री के पद पर अधिवक्ता एवं पूर्व कार्यकारिणी सदस्य विकास शर्मा जी दावेदारी करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है और आज जिला न्यायालय में दीवानी कचहरी स्थित श्री हनुमान मंदिर से चलकर जिला अधिवक्ता संघ भवन में नामांकन पत्र भरा आपको बता दें कि जिला प्रयागराज के कचहरी में चेंबर नंबर 3 ए. सी. जे. एम. गेट, पूर्वी पटरी पर अपना परचम लहराते हुए विकास शर्मा जी इसके पहले अधिवक्ता संघ के पूर्व में कार्यकारिणी सदस्य भी रह चुके हैं उस दौरान सदस्यता के प्रति उत्तेजना पूर्वक पद और कार्य को सफलतापूर्वक निभाया था जिले के सभी अधिवक्ताओं में हर्ष का माहौल है और सभी का समर्थन भी है इसीलिए इस बार अधिवक्ता संघ के हो रहे चुनाव में विकास शर्मा संयुक्त मंत्री के पद पर अपना जिम्मेदारी दिखाना चाहते हैं 11 मई को हो रहे जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में विकास ने अभी से ही अपनी पूरी तैयारी जोरो से शुरू कर दिया है नामांकन के दौरान अधिवक्ताओं ने दिखाई एक जुटता दिखाई जिसमे विशेष रूप से विधि सम्राट आदित्य मानस सांकृत्यायन (श्रीकांत पांडे टोपी वाले) यतींद्र मिश्रा (गुरु), संजीव पांडे ,भूपेंद्र मिश्रा, अवनीश मिश्रा, राज बहादुर सिंह, वीरेंद्र, शैलेंद्र यादव, अर्पित मिश्रा, अवधेश तिवारी, अभिषेक राय, पुनीत पांडे, पवन मिश्रा, जेपी पांडे, भवरहा, अमित तिवारी, आलोक आदि अधिवक्ता गण एवं मित्रगण उपस्थित रहे।
Related posts
-
सुरबल साहनी का सूखा अमृत सरोवर: ग्राम प्रधान की लापरवाही का प्रतीक
प्रयागराज।शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम सभा सुरबल साहनी में बना अमृत सरोवर आजकल चर्चा का विषय बना... -
अवैध सिलिका सैंड खनन पर प्रशासन का सख्त प्रहार,खनन माफियाओं में हड़कंप
प्रयागराज जनपद के यमुनानगर में अवैध सिलिका सैंड खनन, क्रशिंग और भंडारण पर प्रशासन ने बड़ी... -
सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज का वर्ष 2024-25 का वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित
आज दिनांक 27.04.2025 को केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज...