जिलाधिकारी ने रेलवे हाॅस्पिटल का किया औचक निरीक्षण

चीफ रिपोर्टर

प्रयागराज ! जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने रेलवे अस्पताल का निरीक्षण कर तथा बैठक करते हुए अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने वहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था, कर्मचारियों की उपलब्धता एवं भर्ती मरीजों हेतु की गयी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अस्पताल में आवश्यक उपयोगी सामाग्री, औषधियों तथा उपकरणों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति को कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट आने तक फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा जाये। यदि रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो उसे घर भेजने से पहले ये बताया जाये कि 14 दिन तक होम कोरेन्टाइन रहना है एवं व्यक्ति पर विशेष निगरानी रखी जाये तथा यदि व्यक्ति के कोरोना संक्रमण की पुष्टि होती है, तो उसे लक्षणों के आधार पर एल-1, एल-2 या एल-3 चिकित्सा ईकाईयों पर एडवांस लाइफ सपोर्ट/108 एम्बुलेंस के माध्यम से लाया जाये। उन्होंने कर्मचारियों की उपलब्धता एवं कर्मचारियों के द्वारा मानक के अनुसार शिफ्ट में कार्य किया जा रहा है या नहीं, जिसपर वहां के चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि मानक के अनुरूप शिफ्ट वाइज डाॅक्टर, नर्स एवं वार्ड ब्वाय की टीम लगायी गयी है। जिलाधिकारी ने वहां पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को और डाॅक्टरों को बढ़ाने के निर्देश दिये है तथा मानक के अनुसार स्टाप नर्स एवं वार्ड ब्वाय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ से भी कार्य किये जाने के सम्बंध में जानकारी ली, जिसपर बताया गया कि कार्य करने में कोई समस्या नहीं है, भर्ती मरीजों का इलाज सुचारू रूप से किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने डाक्टर्स और वेंटीलेटर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, आप लोग पूरे मनोयोग के साथ कार्य करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी- आशीष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी -डाॅ0 जी0एस0 वाजपेयी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी -डाॅ0 आर0एस0 ठाकुर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment