प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री गुरूवार को कौंधियारा ब्लाक के पंवरी में बनाये गये गोशाला का निरीक्षण किया। गोशाला में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था न पाये जाने तथा वर्मी कम्पोस्ट ठीक से न बनाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कौंधियारा ब्लाक की खण्ड विकास अधिकारी मीना सिंह तथा वहां के एडीओ पंचायत अनिल पाल से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने ग्राम प्रधान को भी गोशाला में सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी से निराश्रित गोवंशों के टैगिंग किए जाने तथा भूसे के स्टाॅक के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने बताया कि भूसे का पर्याप्त भण्डार है तथा गोशाला में रह रहे निराश्रित गोवंशों की टैगिंग भी करा ली गयी है। उन्होंने वहां पर हरे चारे की भी पर्याप्त व्यवस्था किए जाने के साथ-साथ पानी के निकासी की भी समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए है। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को नियमित रूप से पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए कहा है। निराश्रित गोवंशों के पीने के लिए पानी की भी समुचित व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने बताया कि गोशाला में कुल 125 निराश्रित गोवंश संरक्षित है। इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी आर0पी0 राय, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...