मीरजापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने गुरुवार को दोपहर बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कैंप कार्यालय पर कोरोना जांच के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओपी तिवारी ने बताया कि अब तक देश के अन्य प्रांतों से आने वाले लगभग 1250 व्यक्तियों का फोन कंट्रोल रूम में आ चुका है, जिसकी जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि टीम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों, आशा कार्यकर्ताओं द्वारा फोन की सूचना आने पर संबंधित के घर जाकर जानकारी की जा रही हैं। जिलाधिकारी ने जांच किए गए व्यक्तियों की सूची में दो व्यक्तियों जो क्रमशः छत्तीसगढ़, मुंबई से आए हैं उनके मोबाइल पर फोन लगाकर सत्यापन किया गया। जिनके द्वारा बताया गया कि अभी तक उनके घर कोई भी स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी व कर्मी नहीं पहुंचा है। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी सत्यापन करने का निर्देश देते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए 2 दिन के अंदर सभी का जांच करा कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्राथमिक स्वास्थ्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में से जांच करने की सूची प्राप्त हो रही है उसका सत्यापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि 2 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्राप्त न होने पर नोडल अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि स्वयं प्रतिदिन समीक्षा करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी द्वारा अब तक लगभग 450 लोगों की जांच की जा चुके हैं। सिर्फ लोगों के जांच के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...