प्रयागराज।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम के तहत बाबा चैराहें से नगर निगम के सौजन्य से क्षेत्रों में फागिंग कराये जाने हेतु 8 बड़ी गाड़ियों, 19 स्प्रिंकलर युक्त छोटी गाड़ी तथा काफी संख्या में साइकिलों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह गाड़ियां शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर दवाओं का छिड़काव करेंगी। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने अशोक नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा लोगो को साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया। जिलाधिकारी ने जिन क्षेत्रों में डेंगू से प्रभावित मरीज मिले वहां पर नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहने का निर्देश जिला मलेरिया अधिकारी को दिया है साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि जितने मलेरिया इंस्पेक्टर है, सबको क्षेत्र निर्धारित करते हुए वहां पर साफ-सफाई की चाक-चैबंद व्यवस्था बनाये रखा जाये तथा नियमित रूप से साफ-सफाई कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग तथा मलेरिया विभाग के अधिकारियों को जल जनित बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए साफ-सफाई, फागिंग, एण्टी लार्वा तथा चूना छिड़काव निरंतर कराते रहने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान लोगो से बात-चीत करते हुए अपने घरों में कूलर तथा अन्य स्थानों पर पानी इकट्ठा न होने देने के लिए कहा है साथ ही साथ लोगो को अपने घरों की निरंतर साफ-सफाई करते रहने के लिए भी कहा है। उन्होंने नालों इत्यादि की निरंतर सफाई कराते रहने तथा सड़कों एवं गलियों की भी निरंतर सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू, मलेरिया जैसी जलजनित बीमारियां जल जमाव से ही होती है, इसलिए यह जरूरी है कि कहीं पर भी जल का जमाव न होने पाये। उन्होंने वहां के लोगो से कहा कि घरों में कहीं पर भी पानी इकट्ठा न होने पाये, इसका विशेष ध्यान रखे। जिलाधिकारी ने जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु निरंतर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाते रहने के भी निर्देश दिये है। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त रत्नप्रिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 नानक सरन, जिला मलेरिया अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।