आयोग के नार्म के अनुसार नामांकन किया जायेगा-जिला निर्वाचन अधिकारी
जिलाधिकारी प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधायें दुरूस्त कराने के दिए निर्देश
प्रयागराज। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक नामंकन केन्द्रों पर जाकर की जा रही नामांकन प्रक्रिया को देखा तथा सम्बंधित को निर्देशित किया कि आयोग के नार्म के अनुसार नामांकन किया जायेगा। उन्होंने प्रत्येक विधान सभावार कितने फार्म वितरण किये गये का भी रजिस्टर चेक किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नामांकन कक्षों में सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है। तत्पश्चात उन्होंने गुरूवार से होने वाले प्रशिक्षण केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। सर्वप्रथम वे मेरी लूकस पहुंचे, वहां पर उन्होंने मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। पानी, बिजली, शौचालय तथा पार्किंग आदि की व्यवस्था को देखा तथा उन्होंने मतदान कार्मिंक को निर्देशित किया है कि जो भी मतदान कार्मिंक की ड्यूटी लगायी गयी है, उनके पीने योग्य पानी, शौचालय तथा उनकी वाहन खड़ा करने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। इसी क्रम में उन्होंने बिशप जाॅनसन स्कूल में वैक्सीनेशन एवं प्रत्येक कक्षों में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया तथा निर्देशित किया है कि साइनेज आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये तथा पार्किंग आदि की व्यवस्था में भी साइनेज के साथ-साथ टैªफिक पुलिस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।