जिलाधिकारी के समीक्षा बैठक में प्रवासियों को चिन्हित कर राशन कार्ड बनाए जाने का दिया निर्देश

ब्यूरो कौशांबी

कौशांबी ! जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यछता में कलेक्ट्रेट स्थिति सम्राट उदयन सभागार में प्रवासी श्रमिको के राशन कार्ड बनाए जाने हेतु समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं जिला पूर्ति अधिकारी तथा पूर्ति निरीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।बैठक में जिलाधिकारी ने प्रवासी श्रमिकों को चिन्हित करते हुए ऐसे श्रमिक जिनका राशन कार्ड नहीं बना है, तत्काल उनका राशन कार्ड बनाए जाने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दिया है।बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी भरवारी श्रीमती मोनिका गौतम के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन काटे जाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया है।जिलाधिकारी ने उचित दर विक्रेता द्वारा नोडल अधिकारी की उपस्थिति में प्रवासियों अवरुद्ध प्रवासियों को 3 केजी गेंहू, 2 केजी चावल प्रति यूनिट निःशुल्क खाद्यान एवं 1 केजी प्रति कार्ड निःशुल्क चना का वितरण किए जाने का निर्देश दिया है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी इन्द्रसेन सिंह,अपर जिलाधिकारी मनोज,उप जिलाधिकारी अतिरिक्त विनय कुमार गुप्ता,जिला पूर्ति अधिकारी श्रीमती सीमा सिंह,समस्त खंड विकास अधिकारी देवकुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment