खराब हैण्ड पम्पों को तत्काल ठीक कराये जाने के दिए निर्देश
सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों को पानी से भरायें जाने का निर्देश
प्रयागराज।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में सूखा एवं बाढ़ राहत के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर पेयजल की समुचित व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि भीषण गर्मी को देखते हुए कहीं पर भी पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बारा, मेजा एवं कोरांव के उपजिलाधिकारी को विशेष रूप से अनुश्रवण करते रहने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि जहां भी हैण्ड पम्प खराब हो, तत्काल उनकों ठीक करा लिया जाये। इसके साथ ही साथ यदि कहीं पर भी हैण्ड पम्प के पानी छोड़ने की शिकायत प्राप्त हो, तो वहां पर पानी के टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों को पानी से भरायें जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर तालाबों में पानी भरायें जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए उसकी सूचना भी दिए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निराश्रित गोवंशों के लिए चारा-पानी की समुचित व्यवस्था किए जाने के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता भी बनाये रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने शार्ट सर्किट से आग लगने की शिकायतों को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत के ढीले तारों को तत्काल ठीक कराने तथा फसल की कटाई होने तक दोपहर के समय विद्युत आपूर्ति की कटौती किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कोरांव में बन रहे नए फायर स्टेशन पर विद्युत कनेक्शन दिए जाने हेतु विभाग के द्वारा पैसा जमा करने के बावजूद भी विद्युत कनेक्शन न दे पाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशाषी अभियंता विद्युत, मेजा का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने विद्युत विभाग के अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिस भी विभाग के नए भवनों में विद्युत कनेक्शन के लिए पैसा जमा कर दिया गया है, तत्काल वहां पर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह तथा सभी उपजिलाधिकारियों के साथ-साथ विद्युत विभाग, जलकल विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।