प्रयागराज । जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सभागार में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति के द्वारा लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के परिसर में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही साथ समिति के द्वारा मदन मोहन मालवीय पार्क (मिंटो पार्क) में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक में समिति के द्वारा मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में जिम के लिए टीन शेड बनवाने के लिए अनुमति प्रदान की गयी एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता कराये जाने के साथ-साथ क्रम वाइज एक-एक खेलों की प्रतियोगिता कराये जाने के लिए कहा गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित करने के लिए कहा है। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती विमला सिंह, बैडमिंटन खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...