जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में मदद करने वाले लोगो को किया सम्मानित
प्रयागराज । जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि जिन भी विभाग की सड़के है, वे ब्लैक स्पाॅट चिन्हित कर ले, जहां पर भी दुर्घटनाएं हो रही है या हुई है, वहां पर साइनेज, रम्बल स्ट्रीप, ब्रेकिंग लाइट, स्पीड-ब्रेकर जो आवश्यक हो, वे 15 दिनों के अंदर अवश्य लगवा दें। जिलाधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने पर एनएचएआई के अभियता का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने थानेवार समीक्षा करते हुए हण्डिया, मेजा, सोरांव, नवाबगंज, करछना, फाफामऊ, फूलपुर, सराय इनायत सहित अन्य थाना क्षेत्र की दुर्घटनाओं की विस्तार से समीक्षा हुए कारणों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने किस जगह पर क्या-क्या कार्य की आवश्यकता है, उसकी सूची उपलब्ध कराये जाने तथा प्रत्येक ब्लैक स्पाॅट पर क्या कमियां शेष रह गयी है, उसका आॅडिट कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने ओवर स्पीडिंग के सम्बंध में कार्यशाला का आयोजन किए जाने हेतु सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया है। आपातकालीन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने किन-किन हाॅस्पिटलों में प्रशिक्षण कराया गया है तथा क्या-क्या उपकरण उपलब्ध है, उसकी सूची उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है तथा एम्बुलेंस की रिपोर्टिंग टाइम क्या है, की जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक थानों पर रैण्डम स्ट्रीप या प्लेट जरूर रखने के निर्देश दिए है कि जो भी वाहन खराब हो, उस पर चस्पा कर दें और साइन बोर्ड पर टोल फ्री नं0 डिस्प्ले बोर्ड पर लगाये जाने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने गुड सेमेटेरियन के अन्तर्गत जनपद में 03 गुड सेमेटेरियन मनोज कुमार निषाद पुत्र मिश्री लाल निषाद निवासी कीटगंज, वैंकटेश चतुर्वेदी पुत्र श्रीनिवास एवं राकेश कुमार मौर्य पुत्र स्व0 जगत पाल को घायलों की मदद करते हुए तत्काल चिकित्सालयों में पहुंचाने का कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीएम सिटी मदन कुमार, पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारीगणों सहित आॅटो यूनियन के अध्यक्ष विनोद चंद्र दुबे एवं महामंत्री रघुनाथ द्विवेदी उपस्थित रहे।