फतेहपुर ।
दिन सोमवार को विदेश में भारतीय दूतावासों में पदस्य भारतीय राजदूत / उच्चायुक्त के प्रतिनिधि मण्डलो में यथा- डाँ० पंकज शर्मा, भारतीय राजदूत-मैक्सिको, सुश्री नगमा मोहम्मद मलिक, भारतीय राजदूत-पोलैण्ड, सुधाकर दलेला, भारतीय राजदूत-भूटान, मनीष चौहान, भारतीय राजदूत-पुर्तगाल, राजकुमार श्रीवास्तव, भारतीय राजदूत-कोशिया, पीयूष श्रीवास्तव, भारतीय राजदूत-बहरीन, डॉ० राजेश रंजन, भारतीय उच्चायुक्त- बोत्सवाना का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने विकास खंड भिटौरा के कंपोजिट विद्यालय सैदानपुर, फतेहपुर में पुष्प गुच्छ देकर, कम्पोजिट विद्यालय की छात्राओ ने रोली/टीका लगाकर स्वागत किया । इसके पश्चात विश्व में पदस्त राजदूतों ने कम्पोजिट विद्यालय सैदनापुर का निरीक्षण/अवलोकन किया । विद्यालय परिसर में स्थापित पठन पाठन कक्ष, स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, क्रियाकलाप कक्ष, रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग को देखा, पठन पाठन कक्ष में बच्चों से परिचय किया, बच्चों द्वारा हिन्दी और अंग्रेजी में परिचय दिया। बच्चों ने “वन्दे मातरम” गाकर सुनाया, छात्रों से प्रश्न किया जिसका छात्रों द्वारा सही-सही उत्तर दिया गया। राजदूतों द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया । क्रियाकलाप कक्ष में बच्चों द्वारा छोटे छोटे कागज/गत्तों से बनाये गए सजावटी चीजो को देखा और बच्चों द्वारा तैयार किये गए सेल्फी पॉइन्ट में सेल्फी भी लिए । लाइब्रेरी में पुस्तकों का संग्रह देखा और यूनिसेफ द्वारा तैयार किये गए मीना मंच, विज्ञान कार्नर को विस्तृत रूप से कंपोजिट विद्यालय की शिक्षिका द्वारा बताया गया कि बच्चों को शिक्षा कैसे दी जाती है और मीना मंच में बच्चियों के जीवन/शिक्षा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी । राजदूतों ने बच्चों को दी जा रही शिक्षा, मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली और बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छा वातावरण दिए जाने के लिए शिक्षकों/बच्चों की भूरी-भूरी प्रसंशा की ।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद फतेहपुर, आकांक्षी जनपद(Aspirational Districts) है जिसमे स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्तीय समावेशन, बुनियादी ढांचे, कृषि संबंधी पैरामीटर्स पर कार्य किये जा रहे है, जिसका अवलोकन हर माह किया जाता है और इसकी रैंकिंग भी दी जाती है। शिक्षा को उन्नयन स्तर तक पहुचाने के लिए विभिन्न प्रयोग किये गए है और शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे । जिसमे विद्यालयों का कायापलट, ऑपरेशन कायाकल्प के तहत वर्ष-2018 से विद्यालयों को सभी मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित किया गया है । नीति आयोग द्वारा अच्छी रैंकिंग प्राप्त होने पर विकास के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है जिसका सदुपयोग आकांक्षी जनपद के चहुमुखी विकास के लिए किया जाता है।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक/शिक्षिकाएं, ग्राम प्रधान सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे ।