बॉलीवुड दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर आज इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। जाह्नवी काफी कम वक्त में हिंदी सिनेमा जगत में अपनी एक नई पहचान बनाई है। फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर की एक्टिंग को दर्शक काफी पसंद करते हैं। जाह्नवी एक्टिंग के साथ सोशल प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन जाह्नवी अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े पोस्ट फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं। लेकिन इसी बीच जाह्नवी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जाह्नवी का ऊप्स मोमेंट कैद हो गया है।जाह्नवी कपूर हमेशा से ही अपने ड्रेसिंस सेंस से फैंस का दिल जीतती हैं। लेकिन इस बार उनके ड्रेसिंस स्टाइल ने फैंस को काफी निराश किया है। हाल ही में जाह्नवी कपूर को मुंबई में स्पॉट किया गया है। इस दौरान का उनका वीडिया बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हें कि जाह्नवी को आता देख पैपराजी बार बार उनका नाम लेकर बुलाते दिख रहे हैं। लेकिन जाह्नवी काफी जल्दबाजी में नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की बेहद ही छोटी सी ड्रेस पनही हुई है। जैसे की जाह्नवी गाड़ी में बैठती हैं उनकी ड्रेस आफी ऊपर हो जाती हैं और कैमरे में एक्ट्रेस का ऊप्स मोमेंट रिकॉर्ड हो जाता है। जहां इस वीडियो को देखने के बाद कुछ फैंस का सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं कई यूजर्स काफी नाराज नजर आ रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- ‘अभिनेत्रियां ऐसे एक्टिंग करती हैं जैसे वह अपने दोस्तों या कार को ढूंढ रही हैं, यह पैपराजी को अपने आउटफिट को 360 एंगल से दिखाने का तरीका होता है।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वह अपना पैंट भूल गई है।’ तो वहीं तो एक ने कहा कि ‘उसे अपना वार्डरोब बदलने की जरूरत है।’
जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का ऐलान किया गया है। इस मूवी में उनके साथ फेमस एक्टर राजकुमार राव एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा जाह्नवी के पास ‘गुड लक जेरी’, ‘मिली’, ‘बॉम्बे गर्ल’ और ‘दोस्ताना 2’ है।