प्रयागराज। जावेद अहमद के बहुमुखी प्रदर्शन (25 रन एवं चार विकेट) के बावजूद प्रयाग जिमखाना को प्रयागराज वेटरन क्रिकेट लीग में यूनीवर्सल एकादश के खिलाफ दो विकेट से हार झेलनी पड़ी।
गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर खेले गये मैच में प्रयाग इलेवन ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाये। देवेंद्र गुप्ता ने 57, जावेद अहमद ने नाबाद 25 और प्रशांत ने 21 रन का योगदान दिया। यूनीवर्सल के आरिफ अल्वी ने दो विकेट लिया। जवाब में यूनीवर्सल एकादश ने 17.3 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बना लिये। आरिज अल्वी ने 55 और सनी हैदर ने 21 रन बनाये। प्रयाग इलेवन ने जावेद ने चार और मनीष गुप्ता ने दो विकेट लिया।