जसरा। प्रयागराज ब्लॉक संसाधन केन्द्र जसरा में शनिवार को एक माह चल रहे निपुण भारत प्रशिक्षण के अंतिम चरण के समापन दिवस पर प्रशिक्षणोपरांत गुरुजन सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ।
बालवाटिका सहित कक्षा 1,2 व 3 में निपुण लक्ष्य निर्धारित करते हुए गिरीश सिंह, सतीश कुशवाहा, प्रमोद मिश्रा, महेंद्र सिंह व जितेन्द्र मिश्र ने विगत छह चरणों मे जसरा ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षकों व शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित किया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जसरा की ओर से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी जसरा अखिलेश वर्मा ने कहा कि जसरा के बच्चों को शिक्षामित्र व अध्यापक निपुण बनाने में अपना सम्पूर्ण योगदान प्रदान करें। अध्यक्षता के रहे जिलाध्यक्ष वसीम ने कहा कि जसरा इकाई के साथ पूरा जनपद निपुण लक्ष्य हासिल करने हेतु समर्पित है। सभी सन्दर्भदाताओं को शिक्षामित्रों ने माल्यार्पण व अंगवस्त्रम तथा निपुण भारत का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जसरा संरक्षक प्रभात द्विवेदी ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर दशरथ भारती, राकेश कुमार, विजय रावत, कृष्णदत्त पांडेय, अफजल सिद्दीकी, राजेश कुमार, प्रभुनाथ, वंदना श्रीवास्तव, आशा देवी, पुष्पा, रीता शुक्ला सहित सैकड़ों शिक्षक व शिक्षामित्र उपस्थित रहे। संचालन सुमन्त भार्गव ने किया।